


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में सड़क हादसे रूकने के नाम नहीं ले रहें है और आज फिर एक ओर जिदंगी सड़क पर हार गई और मौत का शिकार हो गई है। गांव बाना के पास सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक जने की मौत हो गई है और एक जना घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बाइक श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर की ओर जा रही थी। गांव बाना के पास स्टेट हाइवे पर खराब होकर खड़ी गेटवे गाड़ी में जाकर टकरा गए। सूचना मिलने पर आपणों गांव सेवा समिति द्वारा अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।