April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 दिसम्बर 2022। क्षेत्र में दुकान में आग लगा कर आर्थिक नुकसान करने की वारदातें लगातार बढ़ रही है। बुधवार रात को भी क्षेत्र के गांव धर्मास में एक मोबाईल की दुकान के शटर के नीचे से पेट्रोल डालने एवं दुकान में आग लगा देने की वारदात हुई है। पुलिस सुत्रों से श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार मिंगसरिया निवासी हरिराम प्रजापत ने धर्मास में इलेक्ट्रीक एवं मोबाईल की दुकान कर रखी है। दुकान के पीछे ही उसका छोटा भाई परिवार के साथ रहता है। बुधवार रात वह अपनी दुकान बंद कर खेत चला गया था एवं रात को करीब 11 बजे उसके भाई ने दुकान में आग लगने एवं धुंआ निकलने की जानकारी फोन पर दी। इस पर वह वापस आया एवं दुकान का शटर खोल कर देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई है। ग्रामीणों व परिजनों की मदद से आग पर पानी ड़ाल कर काबु पाया गया। बाद में दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चैक किया तो उसमें धर्मास का ही निवासी युवक विक्रमसिंह राजपुत रात को 10.38 बजे पेट्रोल की बोतल लेकर उसकी दुकान के पास आने एवं शटर के नीचे से बोतल का पेट्रोल दुकान में डाल कर तिली जलाकर आग लगा देते हुए दिखा। आरोपी आग लगाने के बाद मौके से भाग छुटा। आग के कारण दुकान में रखा इलैक्ट्रीक सामान, मोबाईल, काऊंटर, फर्नीचर आदि जल गया एवं 1.50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो गया। पीडित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है एवं मामले की जांच एएसआई रविन्द्रसिंह करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!