श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 26 अप्रैल, 2019। जयपुर पब्लिक स्कूल रविवार को सिंधी पंचायत भवन में कैसे करे परवरिश कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। कार्यशाला में डॉ. चक्रवर्ती श्रीमाली मुख्य वक्ता होगें जो अभिभावकों को आज के समय में बच्चों की परवरिश के बारे में जानकारी देंगें। स्कूल के निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने बताया कि ये प्रश्न आज सबसे बडा है कि अभिभावक आधुनिक समय में बच्चों को कैसे संस्कार दे। क्षेत्र में इस बारे में अभिभावको की जागरूकता के लिए इस सेमिनार का आयोजन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच किया जाएगा।
MORE STORIES