जेपीएस में हुआ आयोजन, ये विद्यार्थी हुए सम्मानित, जताया आभार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2023। ये बच्चे देश का भविष्य है और हर विद्यालय में बच्चों को अनिवार्य रूप से झूठ नहीं बोलने व वैश्विक स्तर पर बिगड़ते पर्यावरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें पर्यावरण की सुरक्षा के संस्कार दिए जाने चाहिए। ये प्रेरणा न्यायिक मजिस्ट्रेट एसीजेएम अमरजीत सिंह ने जयपुर पब्लिक स्कूल में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित करते हुए कही। जेपीएस में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में एडवोकेट पूनमचंद मारू व एडवोकेट राजूराम जाखड़ उपस्थित रहें। स्कूल संचालक कुम्भाराम घिंटाला ने अतिथियों का फूलमालाओं व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया व सभी का आभार जताया। इस दौरान कक्षा 6 से 10 वर्ग में विजेता छात्रा भव्या भाटी, महक व रमन घिंटाला, कक्षा 3 से 5 वर्ग में विजेता पुनीत, द्वितीय घनिष्का व तृतीय स्थान पर रहे कल्पित राजपुरोहित, कक्षा 1 से 2 वर्ग में प्रथम स्थान अदिति सुखीजा, द्वितीय स्थान पर रही चार्वी मालू, तृतीय स्थान पर रही दिव्यांश बाहेती को पुरस्कृत किया गया। स्कूल स्टॉफ पंकज, सत्यपाल, भारती, रजनी, पल्लवी, मनीषा, विनोद, महेंद्र सिंह उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन संदीप गोदारा ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य अतिथि एसीजेएम अमरजीत सिंह का स्कूल संचालक कुम्भाराम घिंटाला ने किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित।