ट्रक ने मारी खाटू श्याम जातरुओं को टक्कर, 1 गम्भीर सहित घायल।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 फरवरी 2023। फाल्गुन मेले के लिए क्षेत्र से बड़ी संख्या में जातरू खाटू श्याम के लिए पैदल रवाना हो रहे है और इसी के साथ हाइवे पर जातरुओं के साथ हो रहे हादसों की शुरुआत भी हो गई है। शुक्रवार सुबह सुबह नेशनल हाइवे पर गांव सातलेरा के पास बजरी से भरे ट्रक ने खाटू की ओर जा रहे दो पैदल यात्रियों को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के दौरान पास स्थित दाल मिल के संचालक युवा महेंद्र तावनियां ने मौके पर पहुंचे। तावनियां ने अन्य लोगो के साथ मिल कर अपनी पिकअप से दोनो घायलो को संभाला और श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल भेजा। दुर्घटना में एक जातरू को अधिक चोटें आई है। वहीं दूसरी ओर मौके पर बजरी से भरा हुवा ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने संभाली श्याम ध्वजा, सम्मान के साथ खड़ी की पास में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मौके पर पलटा बजरी से भरा ट्रक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गनीमत रही के ट्रक पलटने पर भी चालक को नही लगी ज्यादा चोटें।