बीकानेर में चार संक्रमितों में एक बच्ची, दो महिलाएं, एक पुरुष, एक की स्थिति नाजुक

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 मई 2020। बीकानेर में सुनारों की गुवाड़ में आज फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। सुनारों की गुवाड़ से मिले पहले कोरोना पॉजीटिव मृतक के परिवार से ही चार नये पॉजीटिव मिले हैं। इससे पहले कल पांच मिले थे। कल रिपोर्ट आने से पूर्व ही 55 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। इस तरह एक ही परिवार से दस लोगों को कोरोना पॉजीटिव हुआ है। आज जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें दो महिलाएं हैं। एक बच्ची और एक पुरुष संक्रमित मिले हैं। एक ही स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है एक संक्रमित के हृदय रोग भी है।
आज सुबह से ही आशंका थी कि रिपोर्ट में कुछ और पॉजीटिव आ सकते हैँ। सुबह से ही जिस तरह से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर से लोगों को क्वारंटाइन कर रही थी, यह साफ था कि स्थितियां गंभीर है। इस बीच शाम को जिला कलेक्टर कुमारपाल गौतम ने कोटगेट थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में भी कफ्र्यू लगाने के आदेश जारी कर दिये। इसके बाद से ही लोगों में दहशत बढ़ गई। देर रात जारी रिपोर्ट में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि चार पॉजीटिव हैं। बता दें, आज दिन में 117 रिपोर्ट नेगिटिव आई थी। देर रात भी 153 रिपोर्ट नेगिटिव आई है।