युवाओं का ऑन स्पॉट होगा रजिस्ट्रेशन, यहां लगेंगे आज टीके।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 जून 2021। ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के बिना आज कस्बे में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर युवाओं का टीकाकरण किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग की अनिवार्यता समाप्त होने से आस पास के इलाकों से भी नागरिक टीका लगवाने बड़ी संख्या में पहुंच रहें है। क्षेत्र के 18 प्लस सभी युवा आधार कार्ड लेकर जाएं और कोरोना से सुरक्षा का टीका लगवाए। आज सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ व यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में क्रमशः 200 टीके कोविशिल्ड व 100 टीके कोवैक्सिन के सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगाए जाएंगे। वहीं 45 प्लस को सीएचसी श्रीडूंगरगढ़ में कोविशिल्ड के 40 डोज प्रथम टीका व 80 डोज दूसरा टीका लगाया जाएगा। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे जागरूकता के साथ अपना टीका लगवाएं व अपने मित्रों, रिश्तेदारों व पड़ौसियों का टीकाकरण भी सुनिश्चित करें।
कोरोना टीकाकरण व देश-राज्य-जिले की खास खबरों के साथ श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी समाचारों से जुड़ने के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़ें।