श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। मई माह सोमवार को पेट्रोल के दाम 17वीं बार बढ़ें है और आज से पेट्रोल 103.52 रुपए प्रति लीटर व डीजल 96.49 रुपए लीटर हो गया है। बता देवें एक माह में पेट्रोल 4.46 पैसे व डीजल 5.18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। राजस्थान में अधिक वैट के कारण पंजाब हरियाणा से यहां 10 से 12 रुपये प्रति लीटर अधिक है। बता देवें आज से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 96.49 रुपए डीजल व 103.52 रुपए पेट्रोल मिलेगा।