कोरोना की दूसरी डोज को लेकर जरूरी खबर, शीघ्र करना होगा ये काम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के नागरिक, जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता ध्यान देवें और कोरोना के खतरे की जद में आने से क्षेत्रवासियों को बचाने के लिए अपना योगदान देवें। महामारी के काल में विभिन्न संस्थाओं के सेवादार सेवाओं में जुटे है और इसके साथ ही उनके द्वारा टीकाकरण जागरूकता के प्रयास करने की दरकार है। क्षेत्र में कोरोना की वैक्सीन का प्रथम डोज अब तक 72 हजार नागरिकों ने लगवा लिया है परन्तु वे दूसरी डोज लगवाने नहीं पहुंच रहें है जिससे खतरा मंडराने लगा है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि कोवैक्सिन की पहली डोज लगवाने वाले 28 से 42 दिन के बीच अपनी दूसरी डोज लगवा लेवें तथा कोविशिल्ड लगवाने वाले नागरिक 84 दिन से 112 दिन के बीच दूसरी डोज लगवाएं। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में आडसर बास के आंखों के हॉस्पिटल और करणी माता मंदिर, इन दोनों जगहों पर लगें कैम्प में कोवैक्सिन की पहली डोज लगवाने वाले लोगों की दूसरी डोज लगवाने का समय बीत गया है क्योकि उन कैम्पो के आयोजन को आज 45 दिन से अधिक हो गए है। लेकिन चिंता की बात यह है कि इन दो कैम्पो में करीब 800 लोगो ने कोवैक्सिन की पहली डोज ले ली थी और अब वो दूसरी डोज लेने नहीं पहुंच रहे है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में आज कोवैक्सिन तथा श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में कोविशिल्ड लगाई जा रही है। इन दोनों कैम्पो में ही 45 प्लस नागरिक पहली वैक्सीन व दूसरी डोज लगवा सकते है। आज टीकाकरण 45 प्लस के लिए श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी व यूपीएचसी सहित गांव सांवतसर में लग रहे है।