इस ट्रेन में द्वितीय शयनयान डिब्बों की अस्थाई बढोतरी हुई, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। लोकडाउन में कई ट्रेनों का संचालन यात्रीभार कम होने के कारण रेलवे द्वारा बंद कर दिया है जिससे हमारे क्षेत्र के यात्रियों को असुविधा हुई परन्तु एक राहत की खबर सुबह सुबह आई है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर मंडल की श्रीडूंगरगढ़ से गुजरने वाली 01 जोड़ी रेलसेवाओं में द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 02789/02790, सिकन्दराबाद- हिसार- सिकन्दराबाद स्पेशल रेलसेवा में सिकन्दराबाद से दिनांक 01.06.21 से 30.06.21 तक एवं हिसार से दिनांक 04.06.21 से 04.07.21 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।