श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मार्च 2020। कालूबास स्थित दधिमाता मंदिर में नवरात्र के पर्व पर विशेष आरती का आयोजन किया जाता रहा है। लॉकडाउन के माहौल में मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद है और पूजारी परिवार ही आरती सम्पन्न करवा रहा है। परिवार के सदस्य भी मंदिर में आरती के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहें है। मंदिर के व्यवस्थापक योगेश दाधीच ने बताया कि दोनों समय माता की आरती पूजा की जा रही है और वो सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए। दाधीच ने कहा कि मंदिर परिवार के लोग ही भजन किर्तन कर समय व्यतीत कर रहें है और कोरोना संकट से देश को शीघ्र उबारने की माँ से प्रार्थना कर रहें है। दाधीच ने सभी श्रद्धालुओं से घरों में रह कर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्ण पालन करने अपील करते हुए कहा कि मंदिर परिवार स्वयं सभी निर्देशों का पालन कर रहा है क्योंकि मानव जीवन की सुरक्षा ही हमारा प्रथम कर्तव्य है।