





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2020। क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते पुलिस का सख्त रवैया जरूरी है लेकिन सोमवार को पुलिस के जवानों ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की जिससे क्षेत्र के युवाओं में रोष है। मामला माताजी मंदिर के पास सोमवार शाम सामाजिक कार्यकर्ता श्याम सुंदर दर्जी गरीब परिवार के लिए राशन पहुंचाने जा रहा था तभी बाइकों पर सवार पांच – छ: पुलिस कर्मियों ने उसे रोका। युवक अकेला था और उसने उपखण्ड अधिकारी द्वारा जारी पास भी दिखाया पर उन्होनें युवक की एक नहीं सुनी और उससे मारपीट की। पुलिस वालों ने उसकी बाइक भी तोड़ दी युवक की आँखे भर आई की जान हथेली में रख कर राशन पहुंचाने का ये ईनाम मिल रहा है। युवक के साथ आडसर बास में जरूरत मंदों तक राशन पहुंचाने की टीम में जुड़े आठ दस युवक भी अब सेवा कार्य नहीं करने की बात कह रहे है। पीड़ित ने घटना की जानकारी अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ को दी तो जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं में रोष है। नागरिक विकास परिषद के अध्यक्ष श्रवण सिंधी ने कहा कि पुलिस के जवानों को भी संयम से काम लेना चाहिए और सेवा कार्य में लगे युवाओं के साथ मारपीट नहीं करके संचम का परिचय देना चाहिए। इस युवा की बातों को प्रमाणित उस मौहल्ले के लोगो ने भी किया है। जिन्होने बेवजह युवक की पिटाई की निदां की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस के जवानों ने राशन पहुंचाने जा रहें युवक से मारपीट कर बाइक भी तोड़ी।