


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 9 मई 2020। कोरोना संकटकाल में गांवों तक जागरूकता की रोशनी फैलने लगी है और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ही गांवो में जनसम्पर्क का स्थान होने का स्थान होने के कारण वहां अब गांव के जागरूक युवा सेनेटाइज मशीन लगवाने में आगे आ रहे है। ग्राम पंचायत उदरासर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गांव के युवा भोमाराम सुथार के पुत्र तेजाराम सुथार व रामलाल सुथार ने सेनेटाइज मशीन लगवा कर गांव की सुरक्षा को पुख्ता किया है। रामलाल व उनके भाई तेजाराम दोनों कृषक है और सामाजिक कार्यक्रमो में अग्रणी होकर भाग लेते है आज गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आने वाले मरीजों की भीड़ देख कर दोनों भाइयों ने केन्द्र पर सेनेटाइज मशीन लगवाई जिससे आने जाने वाले सभी ग्रामीण व चिकित्साकर्मी सेनेटाइज हो कर आ जा सके। चिकित्सा स्टॉफ युवराज शर्मा, राकेश कासनिया, सुरेश, सोना दोनों भाईयो का आभार प्रकट किया। सरपंच किशनाराम गोदारा, पंचायत सहायक दुलदास स्वामी ने भी कोरोना के संकटकाल में किए गए इस कार्य पर सभी ग्रामवासियों की ओर से सुथार परिवार का आभार प्रकट किया।
