








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 मार्च 2025। नई शिक्षा निति 2020 के अनुसार शीघ्र ही एनटीटी व ईसीसीई शिक्षकों की बड़ी भर्ती निकलेगी। वहीं सरकारी नियमों के तहत शीघ्र ही सख्ती होने की पूरी संभावना है और बिना डिप्लोमा व डिग्रीधारी शिक्षक अब निजी स्कूलों में भी नहीं पढ़ा पाएंगे। ये जानकारी देते हुए आरसीसी एज्युकेशन एडं स्कील डवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रमजान सर ने बताया कि ऐसे में अब श्रीडूंगरगढ़ में नर्सरी व प्री प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए डिप्लोमा कोर्स करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है। मुख्य बाजार में गांधी के पास स्थित आरसीसी सेंटर पर ही एनटीटी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग व ईसीसीई ईयरली चाइल्डहुड केयर एंड एज्युकेशन के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति योजना भी प्रथम 30 सीटों पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को मिल सकेगी। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। वर्तमान में प्रवेश सत्र 2025-27 के लिए हो रहा है तथा प्रवेश के लिए योग्यता 12वीं पास है। संस्थान में मदनगोपाल शर्मा, मनमिंदर कौर, रमेश शाद, पंकज कंवर, मंनू खोड़, मघी, सुशीला हुड्डा, संगीता कंस्वा, रामेती ने डिप्लोमा कोर्स का प्रथम वर्ष पूर्ण कर द्वितीय वर्ष में प्रवेश कर लिया है। रमजान सर ने बताया कि इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र छात्राएं 8107515266 पर संपर्क कर सकते है।