








10 हजार कांस्टेबल भर्ती की मंजूरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकार ने कांस्टेबल के 10 हजार पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी है। गृह विभाग ने प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति के बाद सहमति पुलिस मुख्यालय को भेज दी गई है।
सामान्य बीएड एवं डिप्लोमाधारियों को विशेष अध्यापक भर्ती में लाभ मिलेगा7
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सरकार ने विशेष शिक्षक भर्ती में दो साल का विशेष शिक्षा डिप्लोमा करने वाले सामान्य बीएड धारियों को राहत दी है। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल 2 में विशेष शिक्षा अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए अब विशेष बीएड एवं विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमाधारी के साथ साथ सामान्य बीएड एवं दो वर्षीय डिप्लोमा वाले भी पात्र होंगे। इसके लिए अधिसूचना जार कर दी गई है।
लेवल-1 में महिलाओं को 50% आरक्षण
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम में महिला आरक्षण का दायरा 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है। विधि विभाग ने शिक्षा विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बोर्डिंग स्टेशन से ही सीट पर पहुंच जाएं यात्री, नहीं तो कैंसिल होगा टिकट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष व जरूरी खबर रेल विभाग से आई है। अब यात्रियों को अपने बोर्डिंग स्टेशन पर ही निर्धारित सीट पर पहुंचना होगा। नहीं तो टीटीई द्वारा 15 मिनट इंतजार करने के बाद टिकट कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके साथ वह सीट आरएसी या वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहें यात्री के नाम पर अलॉट हो जाएगी। इसके लिए टीटीई की एचएचटी डिवाइस को अपडेट कर दिया गया है। इसस आरएसी और वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा। अब तक टीटीई अगले दो स्टेशनों तक यात्री का सीट पर इंतजार करता था और इस बीच सीट किसी और को अलॉट नहीं की जाती थी। दो स्टेशनों के बाद ही टीटीई किसी को सीट अलॉट करता था। अब नई व्यवस्था के तहत अगर यात्री 15 मिनट तक सीट पर नहीं पहुंचा तो टीटीई एनपी कर देगा।ऐसा करते ही सीअ अपने आप प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन के आरएसी या वेटिंग टिकट पर यात्रा कर रहें यात्री की हो जाएगी। आरएसी या वेटिंग टकट पर यात्रा करने वाले यात्री को यह जानकारी मैसेज के माध्यम से मोबाइल पर मिल जाएगी।