May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रैल 2020। राज्य सरकार ने लॉक डाउन में किसी भी सड़क पर भारवाहक वाहनों को नहीं रोकने व स्वीकृति प्राप्त कार्यक्षेत्र के मजदूरों को नहीं रोकने के निर्देश जारी किए है। सरकार के निर्देशों के बाद जिला पुलिस अधिक्षक ने जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों कों आदेश देते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग, जिला रोड, ग्रामीण लिंक रोड पर किसी प्रकार के भारवाहक वाहन को किसी सूरत में नहीं रोके जाने को कहा है। अब इन वाहनों को किसी पास या परमिट की आवश्यकता नहीं होगी। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कृषि कार्य मे प्रयुक्त ट्रेक्टर, थ्रेसर, हार्वेस्टिंग कम्माईन, पशुओं के लिए चारा, खल, तूड़ी, या अन्य सामान वाले यंत्रो व वाहनों को किसी भी नाके पर पुलिस अधिकारी नहीं रोकें। वाहनों में ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति हो सकता है और इनमें किसी प्रकार से कोई यात्री यात्रा नहीं कर सकेगा। साथ ही वाहन व वाहनचालक के पास यातायात संबधी समस्त दस्तावेजों का होना आवश्यक है कि एवं परिवहन के दौरान भी यातायात नियमों का पालन निश्चित रूप से करना जरूरी होगा। सरकार द्वारा सभी कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउस को खोलने व उसके परिचालन की अनुमति दी गयी है। इसके साथ ही निर्देश दिए गए है कि जिन औद्योगिक इकाइयों को इस लोकडाउन में चलने की अनुमति है उसमें काम करने वाले मजदूरों को भी नहीं रोका जाएं। इस छुट के दौरान भी परिवहन करने वाले समस्त लोगों को कोरोना के फैलाव को रोकने वाले समस्त निर्देश सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता, सडकों को नहीं थुकने आदि नियमों की पालना करवाने का जिम्मा भी पुलिस को दिया गया है।
श्रीडूंगरगढ़ के लिए समझे आदेश को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आस पास के गांवों से पशुआहार व खल की कमी की शिकायतें, या गांव में अधिकृत वाहनों द्वारा अधिक राशि वसूल करने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही थी तो अब वाहन पशुओं के लिए चारा, तूड़ी, खल एक स्थान से दूसरे स्थान पर लाना लेजाना कर सकेंगे। कस्बे में सब्जियों व फलों की कमी भी लॉकडाउन के समय से चल रही है वह भी अब दूर हो सकेगी। खेतों में रबी की फसल के कटाई का समय चल रहा है और काम आने वाले यंत्रों के यंहा से वहां नहीं लाने देने से किसान परेशान हो रहे थे, इस समस्या का निराकरण हो गया और किसान अब कृषि यंत्रों का प्रयोग कर सकेंगे। इस संबध में श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने इन छुट का दुरउपयोग करने पर कठोर कार्यवाही करने की बात भी की है। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी सभी पाठकों से कोरोना वायरस की भयानकता नहीं भूलते हुए मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने की अपील करता है एवं लाकडाउन में मिली इस ढील का दुरउपयोग नहीं करने की अपील करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!