


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रेल 2020 । लाकडाउन के दौरान मंडी बदं होने से किसानों की तैयार रबी की फसल खेतों में निकली हुई तैयार पड़ी है। ऐसे में किसानों को हो रही परेशान को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी में 15 अप्रेल से पुन: व्यापार शुरू किया जाएगा। मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष श्यामसुदंर पारीक ने बताया कि कृषि उपज मंडी में अपनी उपज लाने से पहले किसान को अपने व्यापारी से प्रवेश पास लेना पड़ेगा। पास लेने के बाद किसान को अपनी उपज के साथ मंडी में कार्यदिवस पर सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। किसानों को मंडी गेट पर ही सैनेटाईजर से सेनेटाईज किया जाएगा एवं पुरे वाहन को फैन स्प्रे गैलेरी में सैनेटाईज किया जाएगा। मंडी के व्यापारियों एवं मंडी में कार्य करने वाले मजदूरों को भी पास जारी किया जाएगा। सोशल डिस्टेंस के इस प्रोटोकाल को नहीं निभाने वाले किसान, व्यापारी, मजदुर आदि सभी के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी व्यापार मंडल द्वारा की जाएगी।