श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 अप्रेल 2020। कल मंगलवार को लॉकडाउन का आखिरी दिन है और इस पर अब क्या निर्णय सरकार लेगी इस संबंध में घोषणा कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम अपने सम्बोधन में देंगे। कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए पूरे भारत में लॉक डाउनलोड अभी आगे बढ़ाया जा सकता है। उम्मीदें की जा रही है कि कुछ आर्थिक राहत के साथ कुछ जरूरी इकाइयों को कार्य करने छूट दी जाएगी। सम्भवतः कोरोना प्रभावित राज्य व जिलों को अलग रख कर जहां कोरोना फैलाव नहीं है उनकी अलग अलग केटेगरी बना कर राहत दी जाएगी।