April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 जनवरी 2023। पिछले पखवाड़े से ही श्रीडूंगरगढ़ अंचल में बिजली की किल्लत से किसान त्रस्त है और प्रशासन के साथ हुए 9 जनवरी के समझौते को तुरंत लागू किया जाए। ये बात अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने तहसील कार्यालय पहुंच कर कही। मंडल सदस्यों ने गुरूवार को उपखंड अधिकारी के मार्फ़त जिलाकलेक्टर को पत्र भिजवाकर बिजली की मांग दोहराई है। कॉमरेड मोहनलाल भादू ने कहा कि प्रशासन का 9 जनवारी को किसान प्रतिनिधियों के साथ लिखित समझौता हुआ जो 10 जनवरी को सुबह से लागू होना था। ये समझौता आज 3 दिन निकलने के बाद तक लागू नही किया गया है। इससे किसान नाराज है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी फसल को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है लेकिन अपनी फसल बर्बाद नही होने देगा। जिलाकलेक्टर पर समय से पहले जनसुनवाई छोड़ कर निकलने का आरोप लगाते हुए मंडल ने जिलाकलेक्टर व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान किसान नेता कॉमरेड मोहनलाल भादू, एसएफआई पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी, बीरबल पूनिया, गौरव टाडा, मोहनलाल चाहर, श्रवण जाखड़, गोपी पूनिया, श्यामलाल सारण सहित अनेक किसान मौजूद रहें।

ऊपनी में धरना जारी, मांग रहें है बिजली।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी जीएसएस के बाहर चार गांवो के किसान बिजली के लिए संघर्ष कर रहें है। किसान यहां रात दिन धरने पर बैठे है और जब तक बिजली नहीं मिलेगी तब तक घर नहीं जाने की बात कह रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अखिल भारतीय किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल ने पूरी बिजली देने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!