April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 दिसम्बर 2019। गुरूवार को पंचायत समिति सभागार में हुई पंचायत चुनाव 2020 के लिए आरक्षण की लाटरी के बाद कईयों के अरमान धूमिल हुए है वहीं कईयों के अरमानों ने पंख ले लिए है। इस बार चुनाव में शैक्षणिक योग्यता की शर्त हटा देने के बाद गांवों में पुराने नेताओं ने भी हूंकार भर ली वहीं युवा भी उत्साह के साथ राजनीति के मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हो रहे है। ऐसे में आगामी पंचायत चुनावों में चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों में चुनाव लड़ने के लिए आवश्यक योग्यताएं, दस्तावेजों के बारे में भी जबरदस्त जिज्ञासा है एवं लोग चुनाव विशेषज्ञों से इस बारे में सलाह मशवरे ले रहे है। इन लोगों सहित क्षेत्र के समस्त लोगों को यह जानकारी दे रहा है श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंचायतीराज चुनाव में सरपंच पद हेतु चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारो को नामांकन करते समय निम्न कागजातों की जरूरत पड़ेगी। समय पर इन कागजातों को बनवा लेवें अन्यथा बाद में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही आपका नामांकन खारिज होने की संभवनाऐं भी बन सकती है।
ये है जरूरी दस्तावेज–
• आधार कार्ड
• वोटर कार्ड
• बच्चों की जानकारी वाला शपथ पत्र
• पुलिस का चरित्र प्रमाण पत्र
• मूल निवास प्रमाण पत्र
• जाति प्रमाण पत्र
• संपति का घोषणा पत्र, जिसमे चल अचल संपत्ति का विवरण होना चाहिए।
• आय प्रमाण पत्र
• सरकारी नोकरी या अन्य कोई लाभ का पद नही होने का प्रमाणपत्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!