श्रीडूंगरगढ टाइम्स 19 दिसम्बर 2019। गुरुवार को 122 बुजुर्गों की आँखो में उजाला हुआ लॉयन्स क्लब ग्रेटर तथा तापड़िया परिवार द्वारा आयोजित लैंस प्रत्यारोपण शिविर में। राजकीय बेगराज सोमाणी नेत्र चिकित्यालय में आयोजित शिविर में सेवाएं देने वाले डॉक्टर संजीव सहगल, सुनील गोयल, सुनील विश्नोई का मरीजों ने भावपूर्ण आभार व्यक्त किया। समापन समारोह में देराजसर की रूकमादेवी ने डॉक्टर्स को आँखों में उजाला भर देने के लिए खूब आशीर्वाद दिया। धीरदेसर चोटियान की कुनीदेवी हो या सुरजनसर की जेठीदेवी, ठुकरियासर की गौरादेवी हो या श्रीडूंगरगढ की कमलादेवी सभी आँखों की रोशनी आ जाने से प्रसन्न नजर आई और उन्होंने डॉक्टर्स व क्लब के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। शिविर में खाजुवाला तक के मरीज आए व नेत्र ऑपरेशन का लाभ लिया। क्लब द्वारा शिविर में सभी सेवाएं निःशुल्क दी गयी। समापन में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन अशोक ठाकुर व लॉयन जे पी शर्मा तथा लॉयन अर्चना थानवी बीकानेर से समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने शिविर आयोजकों को सफल आयोजन की बधाई दी। समापन समारोह में क्लब के अध्यक्ष लॉ. डालनाथ सिद्ध, लॉ. महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, राधेश्याम तापड़िया ने विचार व्यक्त किये। समारोह में लॉ.महेश राजोतिया को इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया।