


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। गुरूवार को क्षेत्र की छोटी बड़ी प्रमुख खबरें एक साथ पढ़ें न्यूज ब्रिफिंग में।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह कल, तैयारियां पूरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। क्षेत्र के गांव बापेऊ में ग्रामीणों द्वारा लोक देवता हरिराम बाबा की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कल की जाएगी। इस दौरान विधि विधान से पूजन व महोत्सव मनाया जाएगा। आज रात संगीतमय सुंदरकांड व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वैदिक मंत्रोच्चार व संगीतमय प्रस्तुतियां पंडित कैलाश सारस्वत द्वारा दी जाएगी। ग्रामीणों ने जोर शोर से महोत्सव की तैयारियां पूर्ण कर ली है।
20 प्रतिशत छूट के साथ होगें बैच शुरू, दो दिन होगी डेमो क्लास।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। केकेसी कंपीटिशन क्लास में दिल्ली पुलिस, राजस्थान पुलिस, एसएससी एमटीएस तथा पीटीईटी के नए बैच 15 मार्च से शुरू होगें। संस्थान के राज सर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा क्वालिटी अध्ययन करवाया जा रहा है। यहां 15 मार्च तक होली छूट ऑफर दिया जा रहा है जिसमें 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन करवाने पर दो दिन की डेमो क्लास भी छात्रों को दी जा रही है।
भाजयुमो संयोजक, सहसंयोजक मनोनीत
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग भाजयुमो में विधानसभा संयोजक एवं सहसंयोजक की नियुक्ति की गई है। भाजपा युवा मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष जसराज सिवंर ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजयुमो संयोजक के पद पर नत्थूसिंह राजपूत दुलचासर एवं सहसंयोजक पद पर आईदान पारीक धनेरू को मनोनीत किया गया है। दोनो को युवाओं को संगठनात्मक मजबुत करने की जिम्मेदारी दी गई है।

