


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 मार्च 2023। तहसील के गांव लिखमीसर उत्तरादा निवासी मुखराम मेघवाल ने इसी गांव के राजूराम मेघवाल के खिलाफ रास्ता रोक कर मारपीट करने, गाली गलौच करने एवं रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मुखराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने 7 मार्च को शाम 4 बजे उसके साथ वारदात को अंजाम दिया एवं उससे 2 हजार रुपए छीन कर ले गया। शेरूणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सुपुर्द की है।