October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। नये सत्र में सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षक मिलेंगे। स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए सरकार ने अलग से कैडर निर्धारित कर दिया है। जिसके तहत अब ठेके पर नहीं, बल्कि संविदा पर कम्प्यूटर शिक्षकों को लगाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि के कैडर बेस भर्ती होने के कारण संविदा पर होने के बावजूद कम्प्यूटर शिक्षकों को हटाया नहीं जा सकेगा और शिक्षक 5 साल तक संविदा पर रहेंगे। कम्प्यूटर शिक्षकों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के जरिये होगा। प्रतियोगी परीक्षा के सिलेबस को लेकर शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेज दिए है। राज्य सरकार की मंजूरी के बाद प्रतियोगी परीक्षा के लिए सिलेबस जारी कर दिया जाएगा। कम्प्यूटर शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा की पात्रता सूचना सहायक भर्ती परीक्षा के समान होगी। दरअसल, विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बजट घोषणा पत्र कंप्यूटर शिक्षक कैडर के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी है। स्वीकृत प्रस्ताव के मुताबिक शिक्षा विभाग में कुल 9862 बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक एवं 591 वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के पद सृजित है। बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के लिए वेतनमान व योग्यता सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद के समकक्ष तथा वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के वेतनमान एवं योगयता सूचना प्रौधोगिकी विभाग मेंं सहायक प्रोग्रामर के समकक्ष होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!