बरस जा ए बदरा, खेत खलिहान और किसान हुए गर्मी से बेहाल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2021। क्षेत्र में गर्मी और लू से जनजीवन प्रभावित हुआ है और नागरिक गर्मी से बेहाल हो गए है। किसान खेत खलिहान बदरा के बरस जाने की प्रार्थनाएं कर रहें है। बता देवें आज मौसम विभाग ने बीकानेर संभाग के लिए शुभ सूचना दी है। शुक्रवार को दिनभर रही तेज गर्मी के बाद रात के तापमान में भी कोई राहत नहीं मिली थी। मौसम विभाग के अनुसार आज भी सूर्योदय के साथ ही तेज धूप व दिनभर में शुष्क हवाओं का दौर जारी रहेगा। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के पाकिस्तान पर राजस्थान के बाॅर्डर वाले इलाकों पर सक्रिय होने के कारण बीकानेर संभाग के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में देर शाम तक तेज हवाओं के साथ बौछारें देखी जा सकती है।