May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सार्वजनिक व निजी ट्यूबवेलों के तार चोरी करने का गिरोह सक्रिय है और चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि गत तीन दिन से तो प्रति रात्रि चोरी की वारदात को अंजाम दे रहें है। चोरों ने जलदाय विभाग की नींद हराम कर दी है और पुलिस के हाथ खाली है। इन बढ़ती चोरियों से ग्रामीण परेशान है और हैरान है की ना मुकदमा ना कोई बरामदगी हो रही है। हो रही है तो एक चोरी के बाद दूसरी चोरी और लाखों का नुकसान। श्रीडूंगरगढ़ के गांव तोलियासर, जेतासर, लाधड़िया, धोलिया, कुतांसर, लखासर, जैसलसर, लोढेरा, गुसाईंसर में सार्वजनिक ट्यूबवेलों से लगातार लाखों की केबल चोरी हो गई है और सभी की सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई है। गांव लाधड़िया में 22 जनवरी को 10 एमएम का 100 मीटर केबल चोरी हुई जिसकी बाजार कीमत 34000 रूपए है। गांव तोलियासर में 23 जनवरी 2022 को 10 एमएम की 100 मीटर केबल चोरी हो गई जिसकी 34000 रूपए बाजार कीमत है। 24 जनवरी को गांव कुंतासर में तोलियासर रोड पर स्थित कुएं 15 फूट की डबल केबल चोरी हो हुई। गांव जेतासर में 13 जनवरी को 80 मीटर केबल चोरी हुई जिसकी बाजार कीमत 27600 रुपए की है। गांव धोलिया में 11 जनवरी को 100 मीटर केबल चोरी हुई, गांव लखासर 24-5-2021 को 100 मीटर केबल चोरी हुई जिसकी रिपोर्ट सरपंच चंदा देवी ने लिख कर थानाधिकारी को भी दी। गांव जैसलसर में 20-12-21 को 70 मीटर केबल चोरी हुई वहीं गांव लोढेरा में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में 70 मीटर केबल चोरी हुई। गांव गुसाईंसर बड़ा में श्रीकृष्ण गौशाला में 1 जनवरी को 150 फुट केबल चोर ले गए जिससे आज भी गौवंश पानी के लिए भारी किल्लत से जुझ रहा है। गांव कितासर में एक निजी ट्यूबवेल पर भी केबल चोरी की वारदात गत दिनों हुई। बता देवें पुलिस विभाग अमूमन ऐसी घटनाओं के बाद एक टीम बनाता है परंतु अभी तक तार चोर गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की है।

पेयजल संकट से जुझना पड़ता है, ग्रामीणों में रोष।श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सार्वजनिक ट्यूबवेलों से केबल चोरी के प्रकरण लगातार बढ़ रहें है और पुलिस की सुस्ती के कारण ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है। कार्रवाई में ढील के कारण चोरों के हौसले बढ़ रहे है और वे रोजाना वारदात कर रहें है। क्षेत्र में चोरी व लूट पाट के बढ़ते मामलों में अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर है। गांव तोलियासर के सरपंच प्रतिनिधि गिरधारीसिंह ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि चोर ग्रामीण इलाकों को निशाना बना रहें है और अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है ना ही कोई चोर पकड़ा गया है। बकरियां चोरी हो या घरों में चोरी, केबल चोरी व ट्यूबवेलों पर चोरी कहीं कार्रवाई नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!