May 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जनवरी 2022। क्षेत्र के किसान नेता विधायक गिरधारीलाल महिया की उपस्थिति में गांव नारसीसर के राजकीय विद्यालय में कृषि उत्पादों की कंपनी इफ्को ने 30 किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान पर बैटरी चालित स्प्रेयर का वितरण किया। यहां कंपनी द्वारा 50 महिलाओं को कंबल वितरित किए गए तथा स्कूल में एक हजार लीटर की पानी की टंकी, एक अलमारी तथा आंगनबाड़ी में दो कुर्सी व एक टेबल भेंट किए गए। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विधायक महिया ने कृषि क्षेत्र में इफ्को के प्रयोगों को सराहा व इसे किसानों के लिए फायदेमंद बताया। समारोह के मुख्य अतिथि इफ्को जयपुर के प्रबंधक रोशनलाल सेठी ने नैनो यूरिया के लाभ गिनवाए व किसानों से जमीन के स्वास्थ्य के लिए इसे अपनाने की अपील की। सेठी ने इफ्को की अन्य योजनाओं व उत्पादों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विजय सिंह लांबा, विजयपाल राठौड़, रविंद्र डागा उपस्थित रहें तथा कार्यक्रम का संचालन किसान आंगन सेवा सहकारी सोसायटी लिमिटेड श्रीडूंगरगढ़ के सचिव मुखराम गोदारा ने किया। बड़ी संख्या में किसानों व ग्रामीणों ने आयोजन में भागीदारी निभाई तथा गोदारा ने सभी का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!