नवरतन राजपुरोहित बीकानेर जिलाध्यक्ष नियुक्त

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 दिसम्बर 2019। नवरतन राजपुरोहित पुत्र काशीराम राजपुरोहित निवासी तोलियासर को योगी सेना एक अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के संस्थापक कुलदीप शर्मा ने बीकानेर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्हें नियुक्ति पत्र सौपंते हुए शर्मा ने कहा कि राजपुरोहित को राष्ट्र रक्षा व धर्म रक्षा में योगदान के लिए ये पद दिया जा रहा है। उन्होनें पुरोहित से संगठन के विचार जन जन तक पहुंचाने व संगठन को मजबुती देने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अपने क्षेत्र की विश्वनीय व प्रामाणिक खबरों से जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें व यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।