श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 मई 2020। श्रीडूंगरगढ के होनहार हाल कोलाकाता निवासी डॉ. नवरत्न भंसाली पुत्र कुंदनमल भंसाली का आज 12.15 बजे कोलकाता में देंहात हो गया। भंसाली कुछ समय से किडनी की समस्या से ग्रस्त थे। कोरोना के संकटकाल के कारण हालांकि परिवारजनों ने अपने प्रियजनों से जहां है वहीं पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने का निवेदन किया है। श्रीडूंगरगढ के प्रवासी और कोलकाता माहेश्वरी समाज में उपाध्यक्ष विजय बलदेवा ने टाइम्स को बताया कि कोलकाता में श्रीडूंगरगढ के जितने भी नागरिक है उनके लिए डॉ भंसाली का जाना अपूरणीय क्षति है। बलदेवा ने भरे गले से डॉ. साहब को याद करते हुए उनकी स्मृतियां भी टाइम्स के साथ साझा की। उन्होंने कहा कि श्रीडूंगरगढ का कोई नागरिक उनके पास पहुंचता तो डॉ. साहब बिल्कुल अपणायत से उसका ईलाज करते और गांव के विकास पर चर्चा करते। बलदेवा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ की तुलसी मेडिकल सेवा संस्थान सहित कई संस्थाओं से भी जुड़े थे। जैन समाज व माहेश्वरी समाज सहित सभी समाज के लोग उन्हें आदर के साथ याद करेगें। बलदेवा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ की धरा के लाडले भंसाली ने अपनी मिट्टी का मान सदैव रखा और कभी किसी को निराश नहीं किया


