April 20, 2024

 

 

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2020। बीकानेर में कोरोना के रूप में आई कोढ़ में खाज का काम करने आज टिड्डियों का दल पहुंच गया है। पास पडौस की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि पाकिस्तान से आ रहा टिड्डी दल आज बुधवार को करीब 1.15 बजे बीकानेर शहर पहुंच गया। शहर के ऊपर से बादलों के रूप में एक साथ लाखों टिडि्डयों को देख कर शहरवासी भी सकते में है। विदित रहे कि मंगलवार को ही जिला कलेक्टर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिले को टिड़्डी मुक्त बताया था लेकिन बुधवार को यह टिड्डी दल जिले में पहुंच चुका है। हालांकि मंगलवार को घडसाना की और से आया करीब पांच किलोमीटर लंबा टिड्डी दल जिले के गांव राणेर, 10जीएम आदि में नरमे एवं मूंगफली की फसलों को चट कर गया था।एक दूसरे दल ने लूणकरणसर के खोखराणा सहित आस पास के क्षेत्रों में डेरा डाला था एवं सूचना मिलने पर कृषि विभाग द्वारा दो किलोमीटर क्षेत्र में आठ ट्रेक्टरों के माध्यम से टिडि्डयों पर किटनाशकों का छिड़काव किया गया था। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के सभी पाठकों के लिए बीकानेर शहर का यह विडियो टाइम्स के जागरूक पाठक अनिल पूनियां ने उपलब्ध करवाया है। अनिल पूनियां बीकानेर में आरके पुरम के निवासी है एवं श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लखासर में राजकीय शिक्षक के रूप में अपनी सेवांए दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!