श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 सितम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद है एवं क्षेत्र में लगातार मोटरसाईकिल चोरी की घटनांए हो रही है। अब तो चोरों के हौंसलें इस कदर बुलंद है कि वे दिन दहाड़े घनी आबादी के बीच से मोटरसाईकिलें गायब कर रहे है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में रविवार को ऐसी दो अलग-अलग वारदातें हुई जिनमें अज्ञात चोरों ने मोटरसाईकिलें चुरा ली। टाइम्स को प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली वारदात रविवार दिन में करीब 3 बजे हुई। कस्बे के गांधी पार्क के पास ज्यूस सेंटर चलाने वाले सांवरमल सारस्वत रविवार दिन में खाना खाने कालूबास स्थित अपने घर गए थे। करीब दो बजे अपने घर के बाहर हीरो सीडी डिलक्स मोटरसाईकिल खड़ी कर खाना खाने गए व तीन बजे वापस बाजार आने के लिए घर से बाहर निकले तो मोटरसाईकिल नहीं मिली। इसी प्रकार पुलिस थाने के सामने अपनी दुकान करने वाले जावेद कायमखानी अपने निजी कार्य से झंवर बस स्टैण्ड स्थित हरियाणा होटल गया था। होटल के बाहर अपनी हीरो स्पलेंडर मोटरसाईकिल खड़ी की थी एवं वापस बाहर आया तो वहां मोटरसाईकिल नहीं मिली। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाल कर चोरों को बाईक पर सवार होकर जाते हुए देखा है। रविवार को दोनों ही पीड़ित पुलिस के पास पहुंचें एंव चोरों को ढूंढने की गुहार लगाई। इस संबध में अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है एवं सोमवार को पुलिस ने इन चोरों की सीसीटीवी फुटेज जारी की है एवं सभी से पहचान करने की अपील की है। आप सभी पाठक भी इन चोरों के फोटो देखें एवं पहचान करने में पुलिस की मदद करें। किसी के पास इन दोनो मोटरसाईकिलों या चोरों के संबध में कोई सूचना हो तो पुलिस को या श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को देवें।