April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की जनता का हित सर्वोपरि है और उनके द्वारा दी गई ताकत से ही क्षेत्र में अधिकाधिक विकास कार्य करवाए गए है। लेकिन विरोधियों को विकास कार्य रास नहीं आ रहें है और मेरा विरोध करते करते कब विकास कार्यों का ही विरोध करने लग गए है। सोमवार को सैंकड़ो ग्रामीणों के समक्ष यह बात कही श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया ने और मौका था गांव अमृतवासी में आयोजित 1.52 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह का। कार्यक्रम में महिया ने मंडी कोष से 81 लाख की लागत से अमृतवासी से रूस्तम धोरा तक नवनिर्मित 3 किलोमीटर डामर सड़क का, 41 लाख की राशि से नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण का और सुरजनवासी में 30 लाख से पीएचईडी द्वारा नवनिर्मित ट्यूबवेल का भी उद्घाटन किया। इस दौरान महिया ने एसएचसी भवन का अवलोकन कर नर्सिंग स्टाफ से मुलाकात भी की। केन्द्र के नर्सिंग स्टाफ व ग्रामीणों ने परिसर की चारदीवारी निर्माण की मांग भी उठाई। कार्यक्रम के दौरान इंदपालसर गुसांईसर सरपंच गंगा देवी, कुंतासर सरपंच ओंकारराम नायक, सोनियासर शिवदानसिंह सरपंच नंदकिशोर बिहानी, उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, पंसस. प्रतिनिधि नत्थाराम रेवाड़, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, पूर्व सरपंच पुरखाराम, पूर्व सरपंच हुकमाराम डूडी, पूर्व सरपंच केशराराम जाखड़, एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य, पूर्व पंसस. नत्थूनाथ मंडा, कुशलनाथ, जगमालसिंह कीतासर, कृषि मंडी से मानत अली, सहायक अभियंता बृजमोहन मूंड, एएनएम सुमित्रा व सुनिता, सीएचओ मायावती सियाग सहित बड़ी संख्या में अमृतवासी, सुरजनवासी, इंदपालसर गुसाईसर के ग्रामीण मौजूद रहे और विकास कार्यों के लिए महिया का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!