April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। राज्य विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ विधायक लगातार सक्रिय रह रहे है एवं क्षेत्रवासियों के लिए आवश्यक मांगों को जोरो शोरों से उठा रहे है। शुक्रवार को विधायक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और राजस्व विभाग की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा में क्षेत्र के जनहितों से जूड़े मुद्दों को उठाया। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ में बने भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में कमरों की संख्या में बढ़ोतरी कर यहां सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर 100 करने, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाइप 4 के जर्जर भवन को नवीन भवन बनवाने, जैतासर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय टाइप 1 में उच्च कक्षाओं की बालिकाओं के लिए भवन का निर्माण करवाने की आवश्यकता जताई एवं समाज कल्याण के छात्रावासों में भोजन की निम्न गुणवता, छात्रवृति वितरण में देरी पर रोष जताया। इसके साथ ही विधायक महिया ने राजस्व विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा में भाग लेते हुए क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पटवार सर्किल सृजित करने, जर्जर अवस्था में पड़े पटवार घरों को चिन्हित कर नए भवनों का निमार्ण करवाने, भवनी विहिन पटवार मुख्यालयों पर पटवार भवन बनवाने एवं समस्त पटवारियों को उनके मुख्यालय पर उपस्थित रहने के लिए पाबंद करने की मांग की। महिया ने पटवार मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहने वाले पटवारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करने की आवश्यकता भी जताई। इसके साथ ही महिया ने गांवों में बढ़ रहे रास्ते विवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि प्रत्येक किसान के लिए खेत का बंटवारा होने की स्थिति में कट्टाणी रास्ता निकाला आवश्यक है एवं सरकार इसके लिए विशेष अभियान चला कर प्रत्येक खेत के लिए कट्टाणी मार्ग निकालने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!