वकीलों ने किया पेन डाउन, लगाए नारे, निकाला मार्च, सीएम के नाम दिया ज्ञापन।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने आज एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए पेन डाउन आंदोलन कर दिया है। जोधपुर में एडवोकेट जुगराज चौहान की हत्या के बाद राज्यभर में वकील उनके परिवार को सुरक्षा व कंपनसेशन दिए जाने की मांग कर रहें है। श्रीडूंगरगढ़ में वकीलों ने वकील एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और कोर्ट परिसर से पैदल मार्च करते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंच व उपखंड अधिकारी को सीएम के नाम पत्र सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता भरतसिंह राठौड़, मोहनलाल सोनी, लेखराम चौधरी, ओम प्रकाश पवार, साजिद खान, पूनमचंद मारु सहित एसोसिएशन के अध्यक्ष के.के. पुरोहित, उपाध्यक्ष प्रवीण पालीवाल, सचिव मदन गोपाल स्वामी, रणवीरसिंह खींची, महेंद्रसिंह मान, राधेश्याम दर्जी, सत्यनारायण प्रजापत, ललित कुमार मारू, कैलाश सारस्वत, जगदीश भांभू, मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी, धर्मेंद्र सिंह, किशन स्वामी, ओमप्रकाश मोहरा, रामलाल नायक, बृजेश पुरोहित, बृजलाल बारोटिया, जगदीश बाना, सोहन नाथ, गणेश मेघवाल, सुखदेव व्यास, मांगीलाल नैन, मोहननाथ, राजाराम नैन मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वकीलों ने की पेन डाउन, दिया ज्ञापन।