May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अगस्त 2023। ग्रेज्युऐशन कर के रोजगार की तलाश में घुमने वाले बेरोजगार युवा बनने के बजाए ज्यादा बढ़िया है कि आईटीआई के माध्यम से हाथ का हुनर सीख कर खुद का रोजगार किया जाए। सरकार ने यही संदेश देते हुए पूरे राज्य में सभी आईटीआई कालेजों में सीधे प्रवेश के लिए आवेदन करवाए जा रहे है। स्थानीय रमन आईटीआई कालेज के निदेशक कुंभाराम घिंटाला ने बताया कि सीधे प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त की है। कोई भी इच्छुक युवा ई-मित्र के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकता है एवं 31 अगस्त तक दस्तावेज, फीस जमा करवा कर प्रवेश ले सकता है। इसके बाद विधिवत कक्षाएं 25 सितम्बर से शुरू करने के आदेश भी विभाग द्वारा दिए गए है। कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा दसवीं के बाद आईटीआई को 12वीं पास की मान्यता भी दे दी गई है एवं आईटीआई के बाद युवा रेलवे, जलदाय विभाग, विद्युत निगम आदि में भर्ती आरक्षण के पात्र भी बन जाते है एवं इनके अलावा भी मोटर-वाहन सहित बड़ी इलेक्ट्रीक, इलेक्ट्रोनिक कम्पनियों में रोजगार भी प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा इलेक्ट्रिशियन, पलंबर आदि का स्वंय रोजगार भी युवा आईटीआई के माध्यम से कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!