May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 सितंबर 2022। डांडिया व गरबा के लिए श्रीकरणी हैरिटेज के प्रांगण में भव्य पांडाल सज गया है। हाईफाई म्यूजिक और रंगबिरंगी रोशनियों के बीच शानदार डांडिया व गरबा का आयोजन होगा। सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। शहर की महिलाओं व युवतियों ने आयोजन में भाग लेने के लिए खूब तैयारियां की है। भव्य आयोजन में शहर के प्रबुद्धजन परिवार सहित भाग लेंगे। डांडिया महोत्सव शहरवासियों के लिए परिवार के साथ नवरात्रा का आनंद लेने का एकमात्र सुरक्षित आयोजन साबीत होगा। क्योंकि यहां केवल सिमित संख्या में चयनित लोगों को ही परिवार के साथ प्रवेश के पास दिए गए है। ऐसे में कस्बे के संभ्रांत परिवार जो कि कहीं बाहर निकलने के लिए दुसरे शहरों में जाने के लिए बाध्य है उन्हें बड़े शहरों जैसा आयोजन यहीं पर मिल रहा है। आयोजन में शामिल होने के लिए शहरवासी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के कार्यालय में सम्पर्क कर अपने पास ले सकते है या 9829741551 पर फोन कर पास बुक कर सकते है।
शहर के शाही स्वाद का जायका उपलब्ध रहेगा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ शहर के प्रबुद्ध परिवार आज शाम डांडिया खेलने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आंनद लेने के साथ साथ खाने-खजाने का आंनद भी द ग्रेट डांडिया महोत्सव में ले सकेगें। आयोजन में करणी हैरीटेज द्वारा शाही स्वाद में फास्ट फूड उपलब्ध रहेगी एवं श्रीडूंगरगढ़ में सबसे विश्वसनीय मिठाई एवं नमकीन की 75 वर्ष पुरानी दुकान गोपालदास स्वामी स्वीट्स के गर्मागर्म समोसे व देशी घी की जलेबी के काउंटर होंगे। आयोजन में आप धमाल की मस्ती के साथ हमारे शहर के कमाल के स्वाद भी चख सकेंगे।
कार्यक्रम में शामिल होने से ही पुरस्कार मिलना तय।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। डांडिया महोत्सव में प्रवेश लेते शहरवासी पुरस्कारों के हकदार हो जाएगें। क्योंकि प्रवेश के साथ ही सभी संभागियों को बैच नम्बर दिए जाएगें। ऐसे में डांडिया खेलने वालो के साथ साथ डांडिया नहीं खेलने वालों को भी बेस्ट स्माईल, ज्वैलरी, ड्रेस, कपल सहित कई पुरस्कार मिल सकेगें। पांडाल में मौजुद जज द्वारा आयोजन में शामिल होते होने वाले किसी भी संभागी को पुरस्कार के लिए चयन किया जा सकता है। आयोजन में शामिल होने वाले पास का लक्की ड्रा निकाला जाएगा जिसमें प्रथम तीन परिवारों को पुरस्कृत किया जाएगा। ध्यान रहें अनेकों पुरस्कार दोनों दिन दिए जाएंगे।
होगा लाइव प्रसारण
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सबसे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम का लाईव प्रसारण श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज एवं यूटयुब चैनल पर किया जाएगा। कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाने वाले शहरवासी श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के फेसबुक पेज एवं यूटयुब चैनल पर लाईव प्रसारण देख सकेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!