May 9, 2024
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 30 मई 2020। बारिश के कारण आज कस्बे में नानूराम नाई का मकान भर-भराकर गिर गया। आड़सर बास में वार्ड 25 निवासी बीपीएल कार्ड धारक नानूराम का परिवार ब्याह शादियों में काम करके गुजर बसर कर रहे थे जो लॉकडाउन ने उनका रोजगार तो छीन ही लिया आज बरसात ने उनका आशियाना भी छीन लिया। घर की गृहणी ने आँसूओं के साथ बसाई हुई गृहस्थी को बहते देखा। रात गुजारने के लिए पडौसियों से शरण मांगी गई पर नींद किसे आएगी। सारा सामान भीग गया और कुछ मकान ढहने से दब गया और कुछ पानी के साथ बह गया। बरसात प्रारम्भ होने पर गली में यहां पानी तो भरा ही रहता है पर बरसात में ये पानी तालाब से अधिक हो जाता है। सारा पानी घर में आने लगा और पहली ही बरसात में धमाके के साथ मकान गिर गया। जैसे ही गिरने लगा परिवार जनों भाग कर बाहर आए और अपनी जान बचाई। आस पास के नागरिकों ने आकर सामान बचाने के प्रयास किए। गरीब परिवार का आशियाना ढहने से हर किसी की आँखों में नमी थी और प्रशासन से व कस्बेवासियों से मदद की गुहार भी कर रहे है।
वार्ड 16 में हालात इस पहली ही बरसात में दयनीय हो गए है। गली के अधिकांश घरों में पानी भर गया है। यहां नागरिकों में नगरपालिका के लिए जबरदस्त रोष भी देखने को मिल रहा है। वार्ड 16 में नगरपालिका द्वारा डाली गयी पाईप लाईन का विरोध यहां के वार्डवासियों ने मिल कर किया और कार्य रूकवाया। यहां के नागरिक घरों से पानी निकालते नजर आए। आज यहां एक गरीब परिवार कायमा चुनगर के घर में भारी मात्रा में पानी घुस गया है जो सारी रात उन्हें सोने नहीं देगा। परिवार की चिंता है कि बरसात अगर और आ गयी तो कहीं रात को ही वे बेघर ना हो जाए।
बरसात से मुख्य बाजार, मोहल्लों की गलियों में जगह जगह पानी भर गया और पानी आगे निकलना भी जारी है। तुलसी सेवा केन्द्र की गली में बरसात से पानी जमा होने से आने जाने वालों को काफि परेशानी का सामना करना पड़ा। आडसर बास में श्याम जी मंदिर गली में भरे पानी से नागरिक परेशान है और यहांसे पानी की आगे निकासी नहीं होने से नागरिकों में रोष भी व्यापत हो गया। वार्ड 13 में भी जलनिकासी नहीं होने से एक पशुबाड़े में भारी मात्रा में पानी भरा जिससे पशु पालकों को भारी नुकसान हुआ है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में वार्ड 25 में नानूराम नाई का मकान भर-भराकर गिर गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 16 में गरीब कायमा चुनगर के घर भरा गली का पानी। (आमिर खोखर)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आडसर बास में श्याम जी मंदिर के पास पानी निकासी नहीं होने से नागरिकों में रोष है। (नवरत्न पारीक)
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 13 में पशु बाड़े में भरा पानी।[जे.पी. स्वामी]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!