


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में शनिवार की सुबह बेहद भयानक रही जब नेशनल हाइवे पर 2 ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक का ड्राइवर जिंदा जल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिलायंस पम्प के सामने रात से ही कोई ट्रक खराब होकर खड़ा था। बीकानेर की ओर से आ रहे बजरी से भरे ट्रक को सामने से तेज रोशनी होने के कारण खड़ा ट्रक नही दिखाई दिया और उसमे टकरा कर सामने से आ रहे पत्थर कांकर से भरे ट्रक में टकरा गया। सुबह करीब 5.30 बजे हुई इस दुर्घटना में बीकानेर की ओर से आ रहे ट्रक का ड्राइवर ट्रक में ही फंस गया। घटना के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गयी और फंसे हुए ट्रक के ड्राइवर की मौके पर ही जलने से मौत हो गयी। घटना के बाद बड़ी मुश्किल से पुलिसकर्मियों ओर मौके पर पहुंचे आम जनों ने आग पर काबू पाया ओर क्रेन की सहायता से शव को निकाला।