April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 मई 2020। रविवार को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने भाग लेते हुए मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत करवाते हुए विभिन्न सुझाव दिए है। महिया ने वीसी में मुख्यमंत्री को किसानों एवं आमजन के एक साल के बिजली बिलों को माफ करने, भारतमाला परियोजना के अन्तर्गत किसानों को उनकी भूमि का उचित मुआवजा नहीं देने तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करने व उचित मुआवजे हेतु केंद्र सरकार से बात करने, जिले के प्रवासी मजदूरों को अविलंब घर पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन व बस शुरू करने, नरेगा में इच्छुक व्यक्तियों को रोजगार देने, 2% किसान कल्याण शुल्क के आदेश को वापस लेने, खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों को निशुल्क राशन वितरण करने, श्रीडूंगरढ़ क्षेत्र में स्वीकृत खरीद केंद्रों में फसल तुलाई शीघ्र शुरू करने व क्षेत्र में जगरूपदेसर व आड़सर गांव के अलावा अन्य खरीद केंद्रों को जल्द स्वीकृत करने, किसानों को मूंगफली फसल की बिजाई हेतु अनुदान पर बीज उपलब्ध करवाने, क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों को भरने, अतिआवश्यक कार्य हेतु एक जिले से अन्य जिले में जाने के लिए पास की व्यवस्था को सरल करके जनता को राहत प्रदान करने एवं लॉकडाउन में गुटखा उत्पादों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के सुझाव दिए है। कांफ्रेंस के दौरान विधायक महिया ने मजदूर तबके की बड़ी समस्या बीड़ी उपलब्ध नहीं होने को बताई एवं कहा कि बीड़ी नहीं मिलने से मजदूर और श्रमिक बेहद परेशान हो रहे है। महिया के यह बात सुन कर वीसी में शामिल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सभी विधायक, सांसद मुस्कुराते और खिलखिलाते हुए दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!