महेश नवमी महोत्सव का आगाज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 9 जून, 2019। माहेश्वरी समाज संगठन ने आज महेश नवमी महोत्सव का आगाज सुबह रक्तदान शिविर से प्रारम्भ किया। रक्तदान को महादान बताते हुए मुख्य अतिथि चंपालाल झंवर ने फीता काट कर शिविर माहेश्वरी भवन कालू बास में उद्घाटन किया। श्रीडूंगरगढ़ माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष कन्हैया लाल सोमाणी, जिला अध्यक्ष संजय करनानी, युवा संघठन के अध्यक्ष महेंद्र लखोटिया, रामचंद्र राठी, ऋषि सोनी, अंकित पेड़ीवाल, हरि डागा भेरुदान मोहता, गया प्रसाद लखोटिया आदि समाज बंधुओं ने उद्घाटन समारोह के आयोजन में भागीदारी की। माहेश्वरी सभा, माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी युवा संगठन के सम्मिलित कार्यकर्ताओं ने शिविर में व्यवस्थाओं में योगदान दिया।
समाज द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा व 11 जून को आडसर बास माहेश्वरी भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।