April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून, 2018। शहर की सरकार की सीमाओं में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका को नए परिसीमन के आदेश मिल गए है। नए चुनाव नयी सीमाओं के गठन से होगा तथा नए बोर्ड के गठन में अब 30 नही 40 वार्डों के पार्षद भाग लेंगे। राज्य के सभी नगरपालिकाओं के क्षेत्र में परिवर्तन किया जा रहा है। नए चुनाव नई सीमाओं में सम्पन्न कराएं जाएंगे। इस बाबत सरकार के शासन विभाग के निदेशक व संयुक्त सचिव पवन अरोड़ा ने आदेश निकाल दिए है। इसके अनुसार चालीस हजार से साठ हजार जनसंख्या होने पर 40 वार्डों का प्रावधान है। अपने शहर की जनसंख्या 53294 मान कर राज्य सरकार ने यंहा 40 वार्ड बनाने के लिए सीमाओं का निर्धारण करने के निर्देश दिए है। नगरपालिकाओं को नई सीमा निर्धारण के लिए प्रस्ताव 4 जुलाई तक सरकार को सोंपने होंगे। 5 जुलाई से 15 जुलाई तक सरकार इस पर आपत्तियां लेगी। पुनर्सीमांकन कर अंतिम रूप से इसे राजपत्र में 7 अगस्त से 19 अगस्त के बीच कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!