April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2022। मालू भवन में साध्वी चरितार्थप्रभा के सान्निध्य में दिवंगत मदनलाल पारख के लिए स्मृति सभा का आयोजन किया गया। सभा में साध्वी ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि संयोग के साथ वियोग निश्चित है और इस सत्य को स्वीकार करते हुए उम्र लंबी कितनी हो इस पर नहीं वरन जो जिए वो कैसी जिए इस पर ध्यान देते हुए व्यक्ति जीवन को आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक ऊचांईयों की ओर आगे बढ़ाने का प्रयास करें। स्मृति सभा में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने पारख के साथ बिताए पलों का स्मरण करते हुए उनके सरल व्यवक्तित्व के पक्ष को उजागर किया। पूर्व प्रधान दानाराम भांमू ने पारख की ईमानदारी व पार्टी के प्रति निष्ठा भाव से प्रेरणा लेने की बात कही। साहित्यकार श्याम महर्षि, सत्यदीप भोजक, तुलसीराम चोरड़िया, जगदीश स्वामी, गोपाल राठी, रामचंद्र राठी, जुगलकिशोर पारख, सत्यनारायण स्वामी, रामचंद्र राठी, पार्षद सोहनलाल ओझा ने अपनी भावनाएं प्रकट करते हुए पारख को सामाजिक व राजनीतिक जीवन में साफ छवि के साथ सदैव तत्पर व सक्रिय रहने वाला व्यक्तित्व बताया। इस दौरान पारख की बहू व प्रतिपक्ष नेता अंजू पारख ने अपने ससूर के लिए मोक्ष की प्रार्थना करते हुए सदैव उनसे प्ररेणा लेते हुए जनहित के कार्य करने की बात कही। इस दौरान पार्षद रामसिंह जागीरदार, यूसुफ चुनगर, दाऊद, पार्षद प्रतिनिधि संजय करनाणी, सत्यनारायण जाट, नानूराम प्रजापत, संदीप चारू, राजू माली, कादर सब्जीफरोश, मनोनीत पार्षद रमेश प्रजापत, कांग्रेसी कार्यकर्ता शिव प्रजापत, नंदलाल प्रजापत, कन्हैयालाल सोमाणी, जयप्रकाश वाल्मीकि, भंवरलाल रेगर, मनीराम चौधरी, प्रदीप पुरोहित, रमेश व्यास, जगदीश रेगर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। सभा में पारख परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहें व तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल, अणुव्रत समिति ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए पारख परिवार को सांत्वना दी। पारख परिवार से मनोज पारख ने सभी का आभार जताया तथा स्मृति सभा को शब्द श्रद्धाजंलि के साथ संचालन के. एल.जैन ने किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में कस्बेवासी स्मृति सभा में आए
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। साध्वी चरितार्थ ने प्रेरणादायी उद्बोधन दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्मृति सभा में महिला मंडल व पारख परिवार की महिलाओं ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!