April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 मई 2022। संघ के संस्कार सीखें व संघ के प्रति समझ का भावी पीढ़ी में विकास हो सकें इस हेतु धर्म पुस्तकों से संबंधित प्रतियोगिताओं के आयोजन होने चाहिए। ऐसी प्रतियोगिता रोचक व ज्ञानवर्द्धक होने के साथ ही किशोरों व बच्चों के बालमन में संघ के प्रति निष्ठा व धर्म के प्रति सदभाव उत्पन्न करेगी। ये बात सोमवार रात्रि 8 बजे मालू भवन में आयोजित “जैन तत्वज्ञान 25 बोल प्रतियोगिता” में सेवा केन्द्र व्यवस्थापिका साध्वी चरितार्थ प्रभा ने कहें। साध्वी ने आयोजन के लिए किशोर मंडल व तेरापंथ युवक परिषद के प्रयास की सराहना की। आयोजन में विशिष्ट अतिथि श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी रही तथा स्वामी ने बच्चों को धर्मसंघ से जुड़ने व संघ आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने की प्ररेणा दी। प्रतियोगिता में 10 टीमों ने भाग लिया और रोचक मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तेजस बरडिया और वीरेंद्र घिया ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर यश चोपड़ा व शुभम बोथरा तथा तृतीय स्थान दीप्ति झाबक व हेमलता बरडिया ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए शुभकामनाएं दी गई। मीडिया प्रभारी चमन श्रीमाल ने बताया कि कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंडल सहित तेरापंथ महिला मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, ज्ञानशाला ज्ञानार्थी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा सदस्य व श्रावक श्राविकाऐ उपस्थित रही।

पूनरासर में जैन संस्कार विधि से मनाया जन्मदिन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ लगातार क्षेत्र में सक्रिय योगदान देकर समाज को एकजुट करने की दिशा में कार्यरत है। आज क्षेत्र के गांव पूनरासर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रिआयम सेवा संस्कार संगठन के अंतर्गत माणकचंद अनीता देवी बेगवानी के पुत्र जगत बेगवानी का जन्मदिन जैन संस्कार विधि से मनाया गया। समारोह का आरंभ नमस्कार महामंत्र से किया गया तथा संस्कारक चमन श्रीमाल ने परिषद की ओर से मंगल भावना कामना करते हुए जैन संस्कार विधि के बारे में जानकारी दी। परिवार जनों ने जैन धारणा के अनुसार त्याग एवं संकल्प लिया व संस्कारक का आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सोमवार रात मालू भवन में आयोजित हुई रोचक प्रतियोगिता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूनरासर में मनाया जैन संस्कार विधि से जन्मदिन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!