श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दानदाता एवं सेवाभावी लाेग भी सेवा कार्याें काे लगातार बढ़ा रहे है। आइए एक नजर में देखें शुक्रवार काे क्षेत्र में हुए सेवा गतिविधियाें पर।

लायंस क्लब ने शुरू की ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉयंस क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा काेराेना काल में घराें में आईसाेलेट राेगियाें काे सेवा देने के लिए ऑक्सीजन सेवा शुरू की गई है। इसके लिए क्लब काे चार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किए गए है। क्लब के सचिव सीए रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता महावीर प्रसाद माली व ओमप्रकाश करनाणी की प्रेरणा से यह कंस्ट्रेटर मिले है। क्लब काे काशीराम करनानी परिवार द्वारा, सत्यनारायण जाेशी एवं प्रेमसुख सारस्वत सुरपुरा द्वारा, मनदीपसिंह साेनी हनुमानगढ़ एवं चेतराम टाडा सूरतगढ़ द्वारा एवं सिद्धि विनायक कृषि स्टाेर द्वारा एक-एक मशीन दी गई है। इसके अलावा महेन्द्र पुगलिया द्वारा 5 ऑक्सीमीटर एवं 05 भाप मशीनें दी गई है। लॉयन श्याम सारस्वत द्वारा 1075 कपड़े के मास्क भी क्लब काे प्रदान किए गए है। क्लब की इन सेवाओं को शुक्रवार काे क्लब के एमजेएफ लॉयन महावीर माली, लॉ.आंनद डागा, लॉ.पूनम सुथार, लॉ.भवानी उपाध्याय, लॉ.श्याम सारस्वत, लॉ.ओमप्रकाश करनानी, लॉ.महेश राजोतिया आदि ने विधिवत रूप से शुरुआत की। क्लब सचिव शर्मा ने बताया कि क्लब काे शीघ्र ही दाे और ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मिलने वाले है।

आपणाे गांव सेवा समिति की ऑक्सीजन सेवा में विस्तार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। काेराेना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन सेवा शुरू करने वाली कस्बे की सामाजिक संस्था आपणाे गांव सेवा समिति द्वारा ऑक्सीजन सेवा काे विस्तार दिया गया है। संस्था काे दिवंगत सुशीला देवी सारस्वत की स्मृति में उनके पुत्र नंदलाल, महेश कुमार खांतडिया ने दाे ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर प्रदान किए है। उनके प्रतिनिधि गाेपालराम ने यह दाेनाे कंस्ट्रेटर संस्थाध्यक्ष मनाेज डागा, सत्यनारायण साईं, प्रियंक शाह, दामाेदर शर्मा, जयप्रकाश जवरिया काे सुपुर्द किए है। इस माैके पर समिति के लाेगाें ने इनका आभार जताया। समिति के पास अब कुल 11 कंस्ट्रेटर हाे गए है।

काढा वितरण से बढ़ा रहे है गांव की इम्युनिटी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। देश भर में भले ही बाबा रामदेव के बयानाें के बाद आयुर्वेद एवं एैलाेपैथी पर बहस छिड़ गई है परन्तु क्षेत्र में आयुर्वेद की महिमा हर घर तक पहुंच रही है। क्षेत्र के गांव ऊपनी के राजकीय आयुर्वेद औषधालय में आयुर्वेद विभाग एंव ग्राम पंचायत ऊपनी के सहयोग से पूरे गांव काे रोगप्रतिरोधक काढा पिलाया गया है। युवाओं ने डोर टू डोर पूरे गाँव में काढा वितरण किया। औषधालय प्रभारी डॉक्टर जगदीश पचार ने बताया कि आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाकर ही हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते है एंव कोरोना जैसी महामारी से बच सकते है। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर कीर्ति सिंह ने महामारी की गम्भीरता के बारे में बताया एवं वैक्सिनेशन ज़रूर करवाने की अपील की। इस मौक़े पर युवा सरपंच प्रतिनिधि श्रवण गोदारा ने सभी ग्रामवासियों से कोरोना एडवाईजरी पालना करने की अपील की। ज़िला परिषद प्रतिनिधि हरिराम भी मौजूद रहे। युवा रामरतन शर्मा, भगवानाराम गोदारा, सिताराम नाई, भागीरथ गोदारा, शीशपाल गोदारा, मामराज गोदारा, बीरबल सोनी, मनीष गोदारा आदि मौजूद रहे।

मोमासर में मास्क व सेनेटाइजर, काढ़े का घर घर वितरण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में सरपंच प्रतिनिधि व उपसरपंच जुगराज संचेती के निर्देशन में वार्ड पंच अपने वार्डों में सुरवी चेरिटेबल ट्रस्ट व कन्हैयालाल पटावरी ट्रस्ट के माध्यम से मास्क, सेनेटाइजर व काढ़ा किट का वितरण किया जा रहा है। संचेती ने बताया कि गांव में 1 से 15 वर्षीय बच्चों का डेटा कलेक्शन भी किया जा रहा है व सभी से कोरोना गाइडलाइन की पालना की समझाईश भी की जा रही है।

युवाओं द्वारा कस्बे में काढा वितरण, बार्डर चैकपाेस्ट पर तैनात कार्मिकाें की सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के युवाओं द्वारा बनाए गए सेवा परमाेधर्म ग्रुप द्वारा सेवा कार्याें काे लगातार जारी रखते हुए शुक्रवार काे वार्ड 36, 37 में काढ़े वितरण सेवा की गई। इस दाैरान संगठन के आनन्द मारु, राकेश राठी, विकास मोहता, मोहित मोहता, आनन्द शर्मा और रोहित मारु आदि सेवादाराें ने घर घर पहुंच कर काढ़ा पिलाया। वहीं दूसरी और युवा ओमप्रकाश पूनियां एवं पवन नाई द्वारा कितासर में बने हाईवे जिला बार्डर चैक पाेस्ट पर तैनात कार्मिकाें की सेवा में नींबू पानी दिया जा रहा है।

समाराेह समिति ने बांटे मास्क, सैनेटाईजर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरूष समाराेह समिति द्वारा शुक्रवार काे कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में मास्क एवं सैनेटाईजर का वितरण किया गया। सुशील सेरडिया ने बताया कि घनश्याम, पवन राठी एवं नरेन्द्र आरी की प्रेरणा से राजेश छाजेड़ आड़सर के आर्थिक सहयाेग से चिकित्सालय के चिकित्सा स्टाफ एवं राेगियाें काे वितरण किया गया है। इस दाैरान समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी, विजय महर्षि , पवन राठी ,सुशील सेरडिया ,अशोक पारीक आदि सेवा में सक्रिय रहे।

शहर में काढ़ा वितरण पूरा, गांवाें में आज से प्रारंभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में विधायक गिरधारी महिया के प्रयासाें से आयुर्वेद विभाग द्वारा गरीब सेवा संस्थान के सेवा सहयाेग से चलाए जा रहे दस दिवसीय इम्युनिटी वर्धक काढा वितरण अभियान का पांचवा दिन शुक्रवार काे पूरा हुआ। पांचवे दिन में कस्बे के वार्ड 33 से 40 तक में 5600 लाेगाें काे काढ़ा पिलाया गया। एवं 30 लाेगाें काे औषधीय किट बांटे गए। काढ़ा वितरण में वार्ड नंबर 33 में जीवराज स्वामी, रूपचंद प्रजापत, वार्ड नंबर 36 व 37 में आनन्द मारु, राकेश राठी, विकास मोहता, रोहित मारु और आनन्द शर्मा, वार्ड नंबर 38 व 39 में गोपाल आसोपा, नंदलाल आसोपा, शिव आसोपा, मुकेश आसोपा, महेश आसोपा, मूलचंद, शंकरलाल मोहता, प्रदीप तोसनीवाल, वार्ड नंबर 40 में विनोद बोहरा, दीनदयाल खंडेलवाल, किशनलाल नाई, ललित शर्मा, कॉमरेड सोम शर्मा ने काढ़ा वितरण में सहयोग किया। अभियान के अंतिम पांच दिनों में शनिवार से गांवों में काढ़ा वितरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वप्रथम शनिवार को गांव दुलचासर, गोपालसर, टेऊ, सूडसर, देराजसर से काढ़ा वितरण शुरू किया जाएगा। दुलचासर औषधालय में क्वाथ वितरण के दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया भी मौजूद रहेगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शहर में शुक्रवार को आयुर्वेद विभाग व गरीब सेवा संस्थान द्वारा काढ़ा वितरण अभियान पूरा हुआ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव मोमासर में उपसरपंच जुगराज संचेती ने साध्वियों को सेनेटाइजर सौंपे गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में नागरिकों के इम्युनिटी बूस्ट के लिए आयुर्वेद चिकित्सक बना रहे है काढ़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लॉयन्स क्लब को मिले 5 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, शुरू की ऑक्सीजन सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को मिले 2 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कितासर चेक पोस्ट पर युवा कर रहें है कोरोना वॉरियर्स की सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमो धर्म ग्रुप ने पिलाया काढ़ा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऊपनी में युवाओं ने काढ़ा बना कर घर घर सभी को पहुंचाया।