September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2020। सोमवार सुबह एक व्यापारी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई मारपीट के बाद क्षेत्र में दुकानें बंद कर दी गयी। व्यापारियों एवं प्रशासन की बैठक आयोजित हुई एवं प्रशासन द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने सहमति देते हुए दुकानें खोली। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल के साथ हुई वार्ता में व्यापार मंडल के प्रतिनिधि श्यामसुंदर पारीक, कन्हैयालाल सोमाणी, हरिप्रसाद तापड़िया मौजुद रहे। वार्ता में व्यापारियों, दुकानों में काम करने वाले मुनिमों एवं होम डिलेवरी के लिए दुपहिया, तिपहिया वाहनों को पास व्यापार मंडल द्वारा सामूहिक रूप से जारी करना तय किया गया। सोमवार सुबह व्यापारी के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी न्यौल ने सीओ एवं सीआई को निर्देश देते हुए आरोपियों की तलाश कर सख्त कार्यवाही करने को कहा। इस दौरान व्यापार मंडल एवं उपखण्ड प्रशासन दोनो ने शहर में कालाबाजारी नहीं होने देने पर एकमत हुए एवं समस्त व्यापारियों को पाबंद किया। वार्ता के बाद बाजार में राशन की दुकानें खुल गई एवं लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से आर्डर देने एवं अधिकाधिक संख्या में सामान होम डिलेवरी करवाने में व्यापारी जुट गए है।
आप भी जानें क्षेत्र के व्यापारियों के फोन नम्बर–

1- काला मतवाला ट्रेनिंग कम्पनी – 9414528844
2- माया भैरुनाथ की – 9828191459
3- जय बजरंग बली किराणा स्टोर – 9928701224
4- महावीर किराणा मर्चेन्ट – 9460509282
5 – मारुति मसाला – 7665751966
6- श्रीराम भंडार – 9460564630
7- चौथमल फुसराज – 9829132162
8- संजय कुमार प्रमोद कुमार – 8696059590
9- मैसर्स सीताराम मोदी – 9413887290, 9461219531
10- श्रीचंद सोमाणी – 9571484066

11- केशव एजेंसी – 9461167195
12- सागरमल बद्रीनारायण – 9468692212
13- पारीक ब्रदर्स – 9024570026, 9413074935
14- लक्ष्मी भंडार – 9414577933
15- बालाजी स्टोर – 9509560668, 9783306959
16- देवकिशन राठी – 9785878888, 8769111837
17- चौपदर किराणा स्टोर – 9414349853
18- बद्रीनारायण श्यामसुंदर – 7073013498.

19. दलपत टी कम्पनी, 9680099106.
20.माँ भवानी ट्रेडिंग, 9410430251,
21.जगदीश सिंघी, 9414428986.
22.ईसरदास चेटूमाल, 9413578103.
23.मोहन सिंघी, 9461157660.
24.करणी ट्रेडिंग कम्पनी, 9784475553.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!