श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 मार्च 2020। तहसील के निकटवर्ती गांव जोधासर में झोपड़े में भीषण आग लगने से घरेलू सामान जल कर राख हो गया। गांव में नखत बन्ना मंदिर के पास शेरांदेवी नायक के झौंपडे में आग लग गई और आग इतनी भीषण थी कि दमकल द्वारा काबू में लायी गयी। झौंपडें में रह रहे सभी व्यक्तियों ने बाहर भाग कर जान बचाई। झौंपडे में रखा समस्त घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। सूचना मिलने पर आस पास के ग्रामीण भी एकत्र हुए लेकिन आग पर काबू में नहीं पाया जा सका। बाद में श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। ग्रामीण शेरादेंवी नायक के परिवार के सामने लाकडाउन के दौरान अब दो समय खाने का संकट भी पैदा हो गया है।