श्रीडूंगरगढ टाइम्स 2 दिसम्बर 2019। पूगल थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को बोलेरो केम्पर गाड़ी ने टक्कर मारी जिससे एक बच्चे की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा पूगल थाना क्षेत्र के डेलीतलाई वार्ड नंबर 06 का है। जहां घर के बाहर बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बोलेरो गाड़ी आरजे 07 युए 0446 के चालक ओमाराम पुत्र कुंभाराम मेघवाल ने तेज गति से चलाते हुए बच्चों को टक्कर मार दी। जिससे 12 वर्षीय राजकुमार पुत्र गोपीराम की मौके पर मौत हो गई व परमेश्वरी (15), प्रताप घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस संबंध में मृतक के चाचा तकाराम पुत्र भीखाराम ने बोलेरो केम्पर चालक ओमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।