श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 दिसम्बर 2019। तहसील के गुसाईंसर बडा के आगे चलते हुए ट्रक में अचानक आग लग गयी हालाकिं ग्रामीणों की जागरूकता से कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। गुसाईंसर बडा से डेलवां के बीच चलते हुए ट्रक में भरी पराली में आग लग गयी व पराली ट्रक से नीचे डाल कर आग को बुझााया गया। बताया जा रहा है कि आग बिजली के तारों से लगी। पराली से भरा ट्रक ऐलनाबाद हरियाणा के सरदारो का है। यह ट्रक ऐलनाबाद से पराली लेकर डेलवा के रतीराम डेलू के घर जा रही थी। गुसाईंसर गांव के गौरीशंकर सारस्वत ने बताया कि तुरन्त ग्रामीण एकत्र हो गये और ट्रक की आग पर ग्रामीणो ने काबु पाया। श्रीडूंगरगढ स् दमकलें व पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।