जेपीएस स्कूल में विशेष बाल सभा का आयोजन

श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 4 मई, 2019। आज कस्बे के जेपीएस स्कूल में विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा छह से भव्या, पांच से तनिष्का, भावना, विशेष, ममता, अम्बिका, वन्दना, रमन, साक्षी, सोमेश ने गायन व नाट्य प्रस्तुति दी। कक्षा प्रथम से भुवि व ध्रुवि ने महाराणा प्रताप के शौर्य का गायन प्रस्तुत किया। विद्यालय के अन्य बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल के निदेशक कुम्भाराम घिंटाला ने बच्चों को बाल अधिकारों के बारे में समझाते हुए उनके शिक्षा के अधिकार की सम्पुर्ण जानकारी दी।  उन्होने समझाया कि सभी अपने आस पास भी शिक्षा का उजाला फैलायें व लोगों को जागरूक करे। स्टाफ प्रमुख चंद्रमुखी ने कहा कि बच्चों के आत्मविश्वास के विकास के लिए बालसभा का आयोजन आवश्यक है। प्रधानाचार्य प्रदीप वर्मा सहित स्टाफ ने कार्यक्रम में भाग लिया।