श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 4 मई,2019। आज सेसोमूं स्कूल में एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजन किया गया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में चार वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में सुमिता अग्रवाल, जयश्री मोदी, मीना बोधिजा ने निर्णायकों की भूमिका निभाई। प्राचार्य मनोज अग्रवाल ने बताया कि कक्षा एक व दो के लिए बनाए गए ग्रूप ए में योग्यता सिद्ध, भाविका मोरवानी व सोनल, कक्षा तीन से पांच के ग्रूप बी में दीक्षिता पुगलिया, मौलश्री कठैत, सोनल बाफना, कक्षा छह से आठ तक के ग्रूप सी में ऋषिका पेडीवाल, नमन अग्रवाल व तनुप्रिया, गर्विता राजवी व मुदैनी सोनी, कक्षा नौ से बारह तक के ग्रूप डी में रक्षिता मालू, दिव्या रिझवानी, भव्या दुगड़ प्रथम तीन स्थानों पर रहे। संस्थाध्यक्ष जगदीश प्रसाद मुंधड़ा व पदमा मूंधडा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का उत्साह बढाया। कार्यक्रम में बडी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।